फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलानें के नाम पर महिला के साथ ठगी कर ली गयी| महिला के साथ ही अन्य और कई लोगों से नौकरी के नाम पर मोटी रकम ली गयी है| पीड़िता नें पुलिस से शिकायत की है|
शहर कोतवाली के रेलवे रोड़ निवासी निर्मला सक्सेना नें कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि कादरी गेट के आवाज विकास कॉलोनी निवासी मनोज बाथम ने उनसे और उनके कई परिचितों से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की है| आरोपी नें स्वास्थ्य विभाग में अपना सम्पर्क बताकर दीपा, अनुराग, नेहा साहिल व शहीद आदि लोगों से नौकरी दिलाने का वादा कर पैसे ठग लिये| यह सब उसने ऑनलाइन किया है| जिसका रिकॉर्ड भी है| आरोपी अब फोन नही उठा रहा है |
स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम से ठगी
RELATED ARTICLES