फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे लगभग 108 मरीजों नें अपनी जाँच करायी|
शहर के आवास विकास स्थित एक निजी अस्पताल में संगठन के अध्यक्ष रवि शंकर चौहान व महामंन्त्री मनोज मिश्रा के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे शिविर में ईसीजी, शुगर, बीपी आदि का परीक्षण किया गया| जिलामंत्री मनोज मिश्रा नें बताया कि स्वस्थ्य परीक्षण ठीक से किये जानें पर इलाज भी प्रभावित होता है| शिविर का उद्देश्य मरीजों को ठीक से उपचार मिल सके| डा. हिमांशु पाण्डेय, कौस्तुभ शुक्ला की टीम नें मरीजों का परीक्षण किया| लाखन सिंह, ,मनोज दीक्षित , संदीप वर्मा, रजनीश कटियार, शिवम रस्तोगी, प्रशांत शाक्य, आदित्य दीक्षित आदि रहे|
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 108 का परीक्षण
RELATED ARTICLES