Wednesday, April 30, 2025
spot_img
HomeUncategorized49 मुकदमें, दर्जनों चोरी, सराफा व्यापारी व दो शातिर गिरफ्तार

49 मुकदमें, दर्जनों चोरी, सराफा व्यापारी व दो शातिर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ तब लगी जब पुलिस नें चोरो के एक बड़े गैंग के दो शातिर चोरों को दबोच लिया| उनके पास चोरी किये गये जेबरात और अन्य सामान भी बरामद हुआ है|
दरअसल पिछले कुछ दिनों से शहर में चोरी व टप्पेबाजी की घटनाओं नें जोर पकड़ लिया था| लिहाजा एसपी आलोक प्रियदर्शी नें सीओ सिटी के नेतृत्व में कोतवाल फर्रुखाबाद राजीव पाण्डेय, कोतवाल फतेहगढ़ सत्यप्रकाश, एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी को उनकी टीम के साथ आरोपियों धर दबोचनें के लिए लगाया| तकरीबन एक सप्ताह चली कार्यवाही के बाद आखिर पुलिस नें फतेहगढ़ के प्रीतम नगला भोलेपुर व हाल पता बपरौली श्री राम बाटिका के निकट नजफगढ़ नई दिल्लीनिवासी गौरव यादव पुत्र रामबाबू वर्मा, अनुज उर्फ प्रधुमन पुत्र नन्दराम निवासी प्रीतम नगला भोलेपुर, सराफा व्यापारी अभिनव वर्मा उर्फ हनी वर्मा पुत्र सुनील कुमार वर्मा निवासी सब्जी मंडी फतेहगढ़ को गिरफ्तार किया गया|
पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि 40 बैट्री, एक पीईयू यूनिट लिखी मशीन , कोतवाली फतेहगढ़ में लूटे गये कुंडल,शहर कोतवाली के बूरावाली गली से महिला से लूटी गयी चैन पीली धातु, एक मोबाइल, 1600 रूपये व एक सफेद दिल्ली नंबर की कार आदि बरामद हुई| आरोपी गौरव यादव के खिलाफ गुरुगांव हरियाणा, नगर सेट्रल दिल्ली, ईस्ट आउटर दिल्ली, थाना राजिन्दर नगर, आगरा,कोतवाली फतेहगढ़,फर्रुखाबाद कुल 49 मुकदमें हैं | अनुज पर 5 मुकदमें व हनी वर्मा पर कुल 5 मुकदमें दर्ज हैं|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments