फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते एक महीने तक दुरस्त किये गये पांचाल घाट गंगा पुल से गड्ढे का कोढ़ समाप्त होनें का नाम नही ले रहा है| लिहाजा रिपयेरिंग के चंद दिनों में ही फिर गड्ढे होनें लगे हैं|
दरअसल पांचाल घाट पुल की रिपेयरिंग के कार्य के लिए 2 मार्च से लेकर 31 मार्च तक पुल बंद कर रूट डायवर्जन किया गया था | एक लगभग एक महीनें तक रिपेयरिंग का कार्य चला | उसके बाद पुल को आम जनता के लिए खोल दिया गया था| लेकिन पुल खुलने के चंद दिन ही गुजरे थे कि रिपेयरिंग की गुणवत्ता को पोल खुल गयी| पुल पर जगह-जगह फिर से गड्ढे होनें लगे हैं| जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को समस्या होनें लगी है|
पांचाल घाट पुल पर फिर होने लगे गड्ढे
RELATED ARTICLES