Thursday, April 24, 2025
spot_img
HomeUncategorizedधूमधाम से निकाली हनुमत ध्वज यात्रा, चौक पर किया हनुमान चालीसा

धूमधाम से निकाली हनुमत ध्वज यात्रा, चौक पर किया हनुमान चालीसा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर में हनुमान जन्मोत्सव पर धूमधाम से हनुमत ध्वज यात्रा निकाली गयी| जिसमे जमकर जयकारे लगे| जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया|
अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा श्री हनुमत ध्वज यात्रा धूमधाम के साथ शहर में निकाली गयी| यात्रा शहर के पंडाबाग मन्दिर से हबन-पूजन के बाद हनुमत ध्वज यात्रा शुरू होकर चौक, घुमना, लाल सराय , लाल दरवाजा होते हुए रोडबेज बस अड्डे पर हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई| यात्रा का जगह-जगह आरती उतार कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया| यात्रा जब चौक पर पंहुची तो वहां सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया | यात्रा में हाथों में केसरिया ध्वज लेकर चल रहे लोगों नें जमकर जयकारे लगाये| इस दौरान उमेश विनोद अग्निहोत्री, सनी गुप्ता, कोमल पाण्डेय, शिवम गुप्ता, डा. सचिन दुबे,सुनीत दीक्षित, विनीत वाजपेयी आदि रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments