फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) तेज आंधी व बारिश से लगभग 5 सैकड़ा गांवों की बिजली गुल हैं| बिजली विभाग लगातार व्यवस्था दुरस्त करनें में लगा है|
अमृतपुर तहसील क्षेत्र के सलेमपुर फीडर, चपरा फीडर राजेपुर फीडर, अमृतपुर फीडर जिससे लगभग 5 सैकड़ा गांव को बिजली मिलती है | बीती रात अचानक तेज आंधी-बारिश आने से सभी फीडरों की बिजली गुल हो गयी| तहसील क्षेत्र में 40 खंबे टूट गये जिससे कि बिजली गांव को नहीं मिल सकी| 24 घंटा बीत जाने के बाद अभी तक बिजली व्यवस्था दुरस्त नही हुई है| अवर अभियंता शिवम तिवारी ने बताया कि बिजली सप्लाई ठीक करने का कार्य चल रहा है| कुछ फीडर चालू होने की संभावना है|
आंधी-पानी ने बढ़ाई बिजली विभाग की टेंशन! 500 गांवों की बिजली गुल हुआ ही|
RELATED ARTICLES