Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS'वक्फ' से अभी तक नही मिला था मुस्लिमों को लाभ: सांसद

‘वक्फ’ से अभी तक नही मिला था मुस्लिमों को लाभ: सांसद

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच के पांच-वें स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमे वक्फ बिल को लेकर भी लोगों को जानकारी दी गयी| सांसद मुकेश राजपूत नें कहा कि वक्फ की सम्पत्ति से आज तक मुस्लिमों का कोई विकास नही हुआ | लिहाजा वक्फ बिल में मोदी सरकार नें संसोधन कर मुस्लिमों के विकास के रास्ते खोले हैं|
शहर के सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर खड़ियाई में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ पांचाल घाट दुर्वाषा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वरदास महाराज नें दीप प्रज्वलित कर किया| कार्यक्रम में पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत नें कहा कि हम सभी को वक्फ बिल में हुए संसोधन की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए| दरअसल वक्फ बिल में पूर्व की सरकारों में भी संसोधन हुए हैं| लेकिन उस संसोधन से मुस्लिमों को को कोई लाभ नही हो रहा था| वक्फ से मुस्लिमों को रोजगार, स्वास्थ्य, खेलकूद के मैदान ही मिले| लेकिन मोदी सरकार नें वक्फ बिल में जो संसोधन किया है उससे आम मुसलमानों के लिए रोजगार, खेलकूद, स्वास्थ्य के रास्ते खुलेंगे| भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद्र वर्मा,राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य विवेकानंद, बबिता पाठक नें भी विचार व्यक्त किये| संयोजक विपिन अवस्थी जिलाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धीरज पांडेय, राष्ट्रीय ब्रह्म मंच के महासचिव अरविंद अवस्थी,अमन दुबे,अमन अवस्थी, अनिल दुबे सभासद, अतुल शंकर दुबे, रेखा सिंह, अजीत पांडेय, हिमांशु गुप्ता, अनिल सिंह प्रधानाचार्य, डॉ० रूबी चतुर्वेदी, सुमन राजपूत, श्रद्धा दुबे, आलोक भारती, इशांत मिश्रा, पुष्पांक वाजपेयी, संजय गर्ग, प्रीति तिवारी आदि रहे| कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी ने किया।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments