फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता)गंगा किनारे प्रसाद बिक्री करनें वाले वृद्ध के आंधी-पानी के दौरान अचानक बल्ला लग गयी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम श्रंगीरामपुर निवासी 56 वर्षीय पप्पू मिश्रा गंगा किनारे प्रसाद बिक्री का कार्य करते थे| बीती रात तेज आंधी और तूफान के चलते वृद्ध के दुकान की बल्ली लग गयी| जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आयी और उनकी मौत हो गयी| सुबह जब परिजन उनकी दुकान पर पंहुचे तो पप्पू मिश्रा मृत पड़े थे| परिजनों नेंपुलिस व राजस्व टीम को सूचना दी | सूचना मिलने पर खुदागंज चौकी इंचार्ज व लेखपाल अजय सिंह जाँच की | पुलिस नें शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया ।
आंधी में बल्ली गिरनें से वृद्ध की मौत
RELATED ARTICLES