फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गरबा महोत्सव का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है| पूर्व में विहिपी, बजरंग दल और अब अधिवक्ता संघ भी विरोध में उतर आया है| जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गरबा-महोत्सव को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करायी| लिहाजा विरोध के चलते अभी तक कार्यक्रम को लेकर अनुमति नही मिली है|
दरअसल पूर्व में फतेहगढ़ के दुर्गा नारायण पीजी कालेज में गरबा-महोत्सव का आयोजन किया जाना था| जिसके 8 मार्च तिथि निर्धारित थी| लेकिन कार्यक्रम नि:शुल्क ना होनें की जानकारी होनें पर प्राचार्य नें कालेज में कार्यक्रम की अनुमति निरस्त कर दी| इसके बाद बढ़पुर के एक गेट्स हाउस में कार्यक्रम के आयोजन की तिथि तय हुई| लेकिन उसके बाद से लगातार विरोध जारी है| पूर्व में विश्व हिन्दू परिषद , बजरंग दल गरबा -महोत्सव को ना करानें को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत कर चुके हैं| लेकिन शुक्रवार को अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव अनूप कुमार तिवारी ने अन्य साथियों के साथ कलेक्ट्रेट में पंहुच कर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा| जिसमे कहा कि गरबा-महोत्सव की आड़ में आयोजक अश्लील नृत्य कराकर अनिमितता फैलाते हैं| लिहाजा 13 अप्रैल को गरबा-महोत्सव को लेकर अनुमति ना दी जाये| अधिवक्ता नरेंद्र प्रताप सिंह, आशुतोष अग्निहोत्री, विजय प्रताप सिंह, चन्द्रभान सिंह, प्रदीप कुमार , रामशरण राजपूत, दीपक सोलंकी, योगेश कुशवाह, शुभम चतुर्वेदी आदि रहे|
गरबा-महोत्सव के खिलाफ डीएम से मिल अधिवक्ता संघ ने जताया विरोध
RELATED ARTICLES