Tuesday, April 15, 2025
spot_img
HomeCRIMEमारपीट व तमंचा दिखाकर जान से मारनें की धमकी में पूर्व सभासद...

मारपीट व तमंचा दिखाकर जान से मारनें की धमकी में पूर्व सभासद सहित तीन फंसे

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मारपीट व तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देनें के मामले में पुलिस नें पूर्व सभासद सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस मामले की जाँच कर रही है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला घोड़ा नखास निवासी हसीन पुत्र नूर मोहम्मद नें मुकदमा दर्ज कराया | जिसमे कहा कि बीते 8 अप्रैल को रात लगभग 8:30 बजे पूर्व सभासद आमिर खलीफ उसके घर आया| आमिर नें कहा कि मेरे पुत्र को किसने मारा है| आमिर नें लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी, उसके बाद आमिर का भाई व पुत्र आ गया| आरोपियों नें तमंचा कनपटी पर रखकर जान से मारनें की धमकी दी| उसके बाद आरोप है कि हसीन की माँ व पत्नी के साथ भी मारपीट की, जाति-सूचक गाली दीं| हसीन के पुत्र को गोली मारनें की धमकी दी| हसीन नें पुलिस नें आमिर खिलाफा की हिस्ट्री चेक करनें की गुहार भी लगायी है| जाँच दारोगा अमित कुमार गुप्ता को दी गयी है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments