Monday, April 14, 2025
spot_img
HomeCRIMEपड़ोसी नें ईंट से कुचलकर की थी वृद्धा की हत्या

पड़ोसी नें ईंट से कुचलकर की थी वृद्धा की हत्या

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) घर में सो रही वृद्धा की हत्या करनें वाले शख्स को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया| आरोपी के पास से आलाकत्ल भी बरामद किया है|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णबलराम नगर रोहिला निवासी 65 वर्षीय मंगला यादव पत्नी कृपाल यादव की उनके घर में ही चारपाई पर सोते समय 6 अप्रैल की रात को ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी| पुलिस नें मृतका के पुत्र राजीव कुमार की तहरीर पर पड़ोसी अनुज उर्फ मधू पुत्र कृपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था| पुलिस ने नामजद आरोपी से पूंछतांछ की| पुलिस के अनुसार आरोपी अनुज कुमार नें बताया कि मंगला के दरवाजे के पास लगे नल से पानी लेकर वहीँ शराब पीता था, मंगला यादव नें मना किया तो उसने रात को मौका देखकर उसकी ईंट से कुचलकर हत्या कर दी| पुलिस नें घटना में प्रयोग किये गये एक डंडे व घटना के समय पहनी गयी खून से सनी शर्ट को भी बरामद किया है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments