Tuesday, April 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभगवान महावीर की शोभायात्रा में बरसी सद्भाव की फुहार

भगवान महावीर की शोभायात्रा में बरसी सद्भाव की फुहार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मानव जाति को अंधकार से प्रकाश की ओर लाने तथा शांति व अहिंसा को सबसे बड़ा ध्येय बनाने वाले भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। बैंड और संगीत की धुन पर भीड़ नाचते गाते आगे बढ़ती रही। सभी धर्मों के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत कर महावीर स्वामी की आरती उतारी तो एकता और सद्भाव की फुहार बरसी।
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की 2616वीं जयंती पर सधवाड़ा स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा मंदिर से प्रारम्भ हो कर घुमना, लाल दरवाजा, होते हुए विशाल मेगा मार्ट स्थिति लल्ला हकीम जैन वाटिका पहुंची, जैन वाटिका पहुंच कर पाण्डुशीला पर भगवान महावीर को सिंहासन पर विराजमान कर पूजन व अभिषेक किया गया| इसके बाद शोभा यात्रा विशाल मेगामार्ट से लाल दरवाजा, घुमना, नेहरू रोड, चौक, लोहाई रोड नाला मछरटा, सहाब गंज चौराहे होते हुए जैन मन्दिर पहुंची भगवान की आरती कर स्वागत किया गया| मन्दिर मे भगवान का अभिषेक करके प्रभु को उनके स्थान पर विराजमान किया गया| शोभायात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई | ऋषब जैन, प्रमोद जैन, दिलीप जैन, विक्रांत जैन, अमन जैन, दीपक जैन, राहुल जैन, संजय जैन, मोहित जैन, अमोद जैन, अंकित जैन, अर्जव जैन, मीनू जैन, मिनी जैन, ममता जैन, गुंजा जैन, संध्या जैन, नेहा जैन, मोनिया जैन, स्वीटी जैन, वर्षा जैन, नंदिता जैन, चित्रा जैन, अंजलि जैन, अदिति जैन, संध्या जैन, आदि रहे|

फर्रुखाबाद,साधवाड़ा स्थिति जैन मन्दिर से श्री 1008 भगवान महावीर की मनोहर प्रतिमा रथ पर विराजमान कर जैन समाज की लोगो ने यात्रा बैंड बाजो की साथ प्रारम्भ हुई, आगे जैन ध्वज व केसरिया झंडो लगी गाड़िया चल रही है और समाज के लोग नृत्य कर रहे है पीछे जिस रथ पर भगवान विराजमान है पीछे पीछे महिलाये बच्चे चल रहे है दो इंद्र अगल बगल में खड़े भगवान को चवंर दुला रहे थे एक भगवान के सारथी के रूप में रथ को चला रहे है यात्रा मंदिर से प्रारम्भ हो कर घुमना, लाल दरवाजा, होते हुए विशाल मेगा मार्ट स्थिति लल्ला हकीम जैन वाटिका पहुंची जैन वाटिका पहुंच कर पाण्डुशीला पर भगवान महावीर को सिंगसन पर विराजमान कर कर पूजन व अभिषेक किया गया, शाम 3:00 बजे यात्रा वहा से वापसी की लिए चली, यात्रा में भगवान की झांकी, माता की सोलह सपने, प्रभु का पालना, कामठ का उपसर्ग, भगवान महावीर का तप की झांकी शामिल हुई, शोभा यात्रा विशाल मेगामार्ट, से लाल दरवाजा, घुमना, नेहरू रोड, चौक, लोहाई रोड नाला मछरटा, सहाब गंज चौराहे होते हुए जैन मन्दिर पहुंची, यात्रा का जगह जगह फुलो से और भगवान की आरती कर स्वागत किया फिर मन्दिर मे भगवान का अभिषेक करके प्रभु को उनके स्थान पर विराजमान किया
ऋषब जैन, प्रमोद जैन, दिलीप जैन, विक्रांत जैन, अमन जैन, दीपक जैन, राहुल जैन, संजय जैन, मोहित जैन, अमोद जैन, अंकित जैन, अर्जव जैन
महिलाये – मीनू जैन, मिनी जैन, ममता जैन, गुंजा जैन, संध्या जैन, नेहा जैन, मोनिया जैन, स्वीटी जैन, वर्षा जैन, नंदिता जैन, चित्रा जैन, अंजलि जैन, अदिति जैन, संध्या जैन, आदि लोग मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments