फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत द्वारा सपा सुप्रीमों को कंसवंशी कहनें के मामले में सपा नें पलटवार किया है| सपा नें कहा कि धार्मिक और आपत्तिजनक टिप्पणी से भाजपा की हताशा उजागर हो रही है|
दरअसल विगत दिनों भाजपा सांसद मुकेश राजपूत नें बीजेपी के स्थापना दिवस पर पत्रकार वार्ता में कहा था कि अखिलेश यादव को गाय के गोबर से बदबू आती है तो वह कृष्णवंशी कैसे हो सकते है वह तो कंसवंशी है| सांसद के इस बयान से सपा खेमें में खलबली मच गयी| सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव नें कहा कि बीजेपी अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए इस प्रकार की धार्मिक और सामाजिक रूप से विभाजनकारी भाषा का प्रयोग कर रही है। यह टिप्पणी न सिर्फ अखिलेश यादव का अपमान है, बल्कि पूरे यादव समाज व उस प्रगतिशील सोच का अपमान है, जो समाज को जोड़ने का काम करती है। भाजपा शासन में फर्रुखाबाद को पिछले 10 वर्षों में कुछ भी ठोस उपलब्धि नहीं मिली। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे जैसी बड़ी परियोजनाएं हमारे हाथ से निकल गयीं। महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर है।महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर है। भाजपा के नेता धार्मिक और जातिगत टिप्पणियों का सहारा लेकर जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश करते हैं। अखिलेश यादव न केवल यादव समाज के, बल्कि समस्त पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और किसान-मजदूर वर्ग के मजबूत और लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश को एक नई दिशा दी, विकास के ठोस कार्य किए और युवाओं को सम्मान दिया। सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव नें कहा कि हम सर्टिफिकेट वाले नेताजी से माँग करते हैं कि वे इस बयान पर तुरंत माफी मांगें, अन्यथा सपा कार्यकर्ता जन आंदोलन के माध्यम से उनका विरोध करेंगे|
वीके गंगवार सपा के जिला सचिव मनोनीत
जेएनआई ब्यूरो: सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव नें ग्राम अमलैया आशानन्द निवासी वीके उर्फ विकास कुमार गंगवार को जिला सचिव मनोनीत किया है| जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव व जिलामहासचिव इलियास मंसूरी नें मनोनयन पत्र सौपा |
अखिलेश को कंसवंशी बतानें पर सपा का पलटवार, सांसद पर जुबानी हमला
RELATED ARTICLES