फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) गिट्टी से भरे डंपर ने बाइक सबार मेडिकल कर्मी को कुचल दिया| जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें मौके पर आकर जाँच पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हकीकतपुर के मजरा हजियापुर निवासी 60 वर्षीय रामलड़ैते अपने साथी अवनेश चंद्र के साथ कायमगंज काम से जा रहे थे। ग्राम सोतेपुर के पास गिट्टी से लदे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में रामलड़ैते नें मौके पर ही दम तोड़ दिया, उनके साथी अवनेश चंद्र टक्कर लगने से दूर गिरकर घायल हो गये। मृतक रामलड़ैते मेडिकल स्टोर पर कार्य करते थे| डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया| सूचना पर पंहुची पुलिस नें डम्पर को कब्जे में ले लिया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
गिट्टी लदे डंपर से कुचलकर मेडिकल स्टोर कर्मी की मौत
RELATED ARTICLES