Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद विकास प्राधिकरण की स्थापना को सीएम योगी से मिले सांसद

फर्रुखाबाद विकास प्राधिकरण की स्थापना को सीएम योगी से मिले सांसद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से सांसद मुकेश राजपूत नें भेट कर जनपद में विकास के कई मुद्दों पर चर्चा की| सीएम योगी ने भरोसा दिया है|

गुरुवार को सांसद मुकेश राजपूत नें भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद् वर्मा, कम्पिल चेयरमैंन प्रतिनिधि राहुल राजपूत के साथ मुख्यमंत्री योगी से मिले | सांसद नें जनपद के विकास के कई अहम मुद्दों के को लेकर सीएम् योगी से लंबी वार्ता की| सांसद नें सीएम से फर्रुखाबाद विकास प्राधिकरण की स्थापना के साथ ही ऋंगीरामपुर से उधरनपुर मार्ग का चौड़ीकरण व विस्तार करने की मांग रखी| सांसद नें कहा कि ऋंगीरामपुर से उधरनपुर मार्ग कावड़ यात्रियों का प्रमुख मार्ग है| इसके चौड़े होनें से कांबड यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा| सांसद नें देवरामपुर रेलवे क्रॉसिंग व कायमगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ऊपरगामी सेतु के निर्माण की मांग भी की|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments