फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते लगभग 20 दिन पूर्व गायब हुए युवक का अभी तक सुराग नही लग सका| परिजन परेशान है| उससे भी बड़ी परेशानी वाली बात यह है कि थानें में शिकायत के बाद पीड़ित पास फोन भी आता है कि शिकायत क्यों कर रहे हो, शिकायत वापस लो नही तो बेटे की जान से हाथ धो बैठोगे| फिलहाल मामला मीडिया के संज्ञान में आनें के बाद अधिकारी अब जाँच करने की बात कह रहे है|
थाना क्षेत्र के ग्राम जैनापुर निवासी घनश्याम सिंह नें विगत 1 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक से फरियाद की थी| जिसमे कहा था कि उनका पुत्र हर्षित बीते 21 मार्च को सुबह लगभग 9 बजे अपना मल्टीमीडिया फोन लेकर बाहर निकल गया, लेकिन फिर लौट के नही आया| उसी दिन घनशयाम से सूचना थानें में दी| लेकिन उसके पुत्र का आज तक पता नही चला | हर्षित के विषय में जानकारी होनें पर उसका चाचा आदेश थानें गया| जहाँ थानें पर मौजूद सिपाही नें उसका मोबाइल से फोटो खीचा| वहीं फोटो उनके मोबाइल पर आया| इंस्ट्रग्राम पर फोन आया कि थानें गये थे तत्काल रिपोर्ट वापस ले लो, नही तो आपका पुत्र जीवित नही बचेगा| फिलहाल हर्षित का अभी तक पता नही चला है | परिजन परेशान है|
सीओ अमृतपर अजय वर्मा नें जेएनआई न्यूज को बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली गयी थी| युवक की तलाश की जा रही है| फोन पर फोटो भेजनें और जान से मारनें की धमकी के मामले में जाँच की जायेगी|
शिकायत वापस ले लो, नही तो बेटा जीवित नही बचेगा!
RELATED ARTICLES