फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद बरेली में आयोजित होनें वाले 58 वें प्रादेशिक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय सम्मेलन में अधिक से अधिक शिक्षकों को जाने को लेकर रणनीति बनायी गयी| सभी शिक्षकों नें सम्मेलन में पंहुचनें की हुंकार भरी|
शहर के डीपीबीपी उ.मा.वि. में चन्देल गुट की बैठक आयोजित की गयी| जिसमे जनपद बरेली में 58 वां प्रादेशिक माध्यमिक शिक्षक संघ सम्मेलन में शिक्षकों के प्रतिभाग करनें की अपील की गयी| मंडलीय अध्यक्ष महीपाल सिंह, जिलाध्यक्ष प्रवेश रतन शाक्य, जिला मंत्री अर्जुन प्रताप सिंह ने आवाहन किया और कार्यकारणी के सदस्यों ने भी भारी संख्या में सम्मेलन में शामिल होनें पर सहमति जाहिर की| गोष्ठी में निर्णय लिया गया कि जनपद में शिक्षकों की समस्याओं को संगठन 15 दिन में संकलित कर एक बार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जाकर उनका निस्तारण कराया जायेगा| मंडलीय अध्यक्ष महीपाल सिंह नें कहा कि जनपद के सभी शिक्षक अपने विद्यालय के नवीन छात्रों के नामांकन पर जोर दें| डोर-टू-डोर सम्पर्क करें| इस दौरान संगठन की निर्वाचित संयुक्त मंत्री (महिला) किरन वर्मा, संयुक्त मंत्री सत्यप्रकाश को जिलाध्यक्ष प्रवेश रतन नें सम्मानित किया| सुब्रत शाक्य, शैलेन्द्र सिंह यादव, बीएल त्यागी,अनुराग पटेल, सर्वेश कुमार पाल,वृंदावन, केशव कुमार गंगवार,सुनील कुमार,आनन्द पाल, डा. सचिन शाक्य आदि रहे|
सम्मेलन में जानें को मिला विशेष अवकाश
जिलाध्यक्ष प्रवेश रतन शाक्य ने बताया कि उप शिक्षा निदेशक रामाज्ञा कुमार नें बीते 17 मार्च को 2025 को ही प्रांतीय सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को आने-जाने वाले दिनों के सहित 16 व 17 अप्रैल को विशेष अवकाश स्वीकृत किया है|
प्रांतीय सम्मेलन में बरेली जानें की शिक्षकों नें भरी हुंकार
RELATED ARTICLES