फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 15 वित्त आयोग की संस्तुति के अंतर्गत आगामी वित्तीय वर्ष हेतु अनुदान एवं अवस्थापना विकास निधि की अवमुक्त धनराशि से जनपद के निकायों में कराये जाने बाले कार्यो के चयन के संवंध में जिलास्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी निर्देश दिये कि सभी नगर पालिका व पंचायत में महत्वपूर्ण चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जाये| सभी की डिजाइन एक तरह की रखी जाये, एक सप्ताह में कार्ययोजना बनाये, बारिश से पहले सभी नाले नालियों की सफाई करा ली जाये, रोड के किनारे कूड़ा न फेका जाये एकत्र कर एम0आर0एफ0 सेंटर ले जाया जाये,सभी नगर पालिका व पंचायत बंदर व कुत्ते व आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जाये, सभी वाटर कूलर सही करा लिये जाये, फायर हाइड्रेंट भी सही करा लिये जाये। मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे |
पालिका व पंचायत में महत्वपूर्ण चौराहों का सौंदर्यीकरण करानें के निर्देश
RELATED ARTICLES