Tuesday, April 15, 2025
spot_img
HomeACCIDENTएचटी लाइन की चपेट में आनें नें युवक की मौत

एचटी लाइन की चपेट में आनें नें युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) हाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें से युवक की कुछ ही पलों में गंभीर हो गया| उसे तत्काल सीएचसी लाया गया, जहाँ उसे चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम खेरे नगला निवासी 18 वर्षीय अमन पुत्र वीर भान बुधवार सुबह तकरीबन 10 बजे अपने दरवाजे लगे हैण्डपम्प की मरम्मत कर रहा था| उसने जैसे ही हैण्डपम्प का पाइप ऊपर खींचा तो ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन में पाइप लग गया| जिससे अमन वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया| परिजन उसे तत्काल ही बाइक से सीएचसी कमालगंज लेकर आये, जहाँ डा. मान सिंह वर्मा नें उसे मृत घोषित कर दिया| मृतक की माँ धीरा देवी आदि परिजनों में चित्कार मच गयी| मृतक दो भाई में सबसे छोटा था | बड़े भाई ध्रुव का इसी महीने पर विवाह होना था|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments