फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फार्मासिस्ट की समस्याओं को लेकर सीएमओ को पत्र देकर कार्यवाही की मांग कीगयी है|
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मंत्री जितेन्द्र सिंह नें सीएमओ को पत्र दिया है| जिसमे कहा कि फार्मासिस्टो की विभिन्य समस्या काफी समय से लम्बित है| जिससे फार्मासिस्ट आक्रोशित है| लिहाजा उनकी समस्याओं का ससमय निस्तारण किया जाये|
जिसमे कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट के चिकित्सा प्रतिपूर्ति से 4 बिल कार्यालय में लंबित है| सीएचसी शमसाबाद के शैलेन्द्र गंगवार फार्मासिस्ट का 16 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक का अर्जित अवकाश स्वीकृत कर वेतन आहरित किया गया| सीएचसी शमसाबाद के फार्मासिस्ट नरेंद्र सिंह का 11 फरवरी 2025 से 26 मार्च 2025 तक का चिकित्सा अवकाश स्वीकृत कर वेतन आहरित किया जाये | 10 साल की सेवा के उपरांत फार्मासिस्ट को प्रथम एसीपी ग्रेड पे 4600.00 की स्वीकृत प्रदान की जाये| फार्मासिस्ट व चीफ फार्मासिस्ट की 26 साल पूर्ण होनें पर तृतीय एसीपी ग्रेड पे 5400.00 की स्वीकृत 15600.00 के क्रम में प्रदान किये जानें की मांग की गयी|