फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में युवजन सभा के द्वारा आगामी दिनों में गांव-गांव, गली-गली जाकर कैंप आयोजित करनें का निर्णय लिया गया|
सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष शिवम यादव ने कहा कि फर्रुखाबाद में युवजन सभा पूरी सक्रियता के साथ जनसंपर्क अभियान चला रही है। हमारा संकल्प है कि वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को चारों सीटों पर विजय दिलायी जाये| जिले में पार्टी को और अधिक मजबूत किया जाए। आवास विकास से समाजवादी पार्टी कार्यालय तक एक प्रतीकात्मक मार्च निकाला गया| रामपाल यादव, शिव शंकर शर्मा, विनीत परमार, धीरज राजपूत, सुनील ठेकेदार, गौरव राजपूत, डॉ. धर्मेंद्र कुशवाहा, अर्चित मिश्रा, रजनीश यादव, सुधाकर राजपूत, पुष्पराज परमार, अंशुल यादव, नागेंद्र यादव, राजीव श्रीवास्तव, अरविंद शर्मा दीपक, नीतीश जोशी, रोहित पाल, दीपक मिश्रा, शिवम दिवाकर, तस्लीम खान, धीर सिंह राजपूत आदि रहे|
सपा युवजन सभा गाँव-गाँव लगायेगी शिविर
RELATED ARTICLES