Thursday, April 24, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगैरइरादतन हत्या में आरोपी गिरफ्तार

गैरइरादतन हत्या में आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लाठी-डंडों से मारपीट करनें से घायल युवक की मौत के मामले में पुलिस नें एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है| तकरीबन एक सप्ताह पूर्व पुलिस नें एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था| जिसमे दूसरे को भी पुलिस नें गिरफ्तार किया है|
थाना मऊदरवाजा के ग्राम कटरी गंगपुर निवासी तीसराम ने 22 मार्च को तहरीर दी थी कि बीते 14 मार्च को जगपाल व राजीव निवासी कटरी गंगपुर, अजय व सुभाष निवासी पहाड़पुर ने शराब के नशे में तीसराम के साथ गाली गलौज करते हुए झड़ा किया। जतब उसे बचाने उसके पुत्र विक्रम, अशोक, आकाश, उसका नाती अमन आये तो इन लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट की। इसमें बेटे घायल हो गये थे। 22 मार्च को उसके घायल पुत्र विक्रम की मारपीट में आयी चोट के कारण मौत हो गयी थी। पुलिस नें मामले में आरोपी सुभाष पुत्र सुखपाल को बीते 1 अप्रैल को गिरफ्तार किया था| मंगलवार को 8 अप्रैल पुलिस नें दूसरे आरोपी जगपाल पुत्र गंगाराम निवासी कटरी गंगपुर मऊदरवाजा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लाठी को भी बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष बलराज भाटी नें बताया कि आरोपी जगपाल को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया गया है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments