Friday, April 25, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराजमिस्त्री की गला घोटकर हत्या में एसपी नें किया निरीक्षण

राजमिस्त्री की गला घोटकर हत्या में एसपी नें किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) राजमिस्त्री की गला घोटकर हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया| एसपी नें मामले में जल्द खुलासा करनें के निर्देश पुलिस को दिये हैं|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवरईमठ निवासी राजमिस्त्री 35 वर्षीय रक्षपाल पुत्र रामदीन की मजदूरी का पैसा मांगने पर गला घोटकर हत्या कर दी गयी थी| उनका शव गांव के श्यामसिंह के आम के बाग में दो दिन पूर्व मिला था। मृतक रक्षपाल के भाई ब्रजराम नें गाँव के ही भारत पुत्र रामभरोसे , शशि पत्नी भारत सिंह व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा 6 अप्रैल को कोतवाली कायमगंज में दर्ज कराया था| पोस्टमार्टम में गला घोटकर हत्या की पुष्टि हुई थी| मंगलवार को एसपी आलोक प्रियदर्शी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पंहुच कर मामले की पड़ताल की| एसपी ने बताया कि घटना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments