लखनऊ: प्रदेश में गर्मी का पारा सातवे आसमान पर है कुछ जनपदों का तापमान 40 के पार जा चुका है यहाँ तक राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से राहत भरी खबर आई है|मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है जो गर्मी से थोड़ी राहत दे सकती है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बुधवार से बूंदाबांदी की संभावना है। बुधवार से प्रदेश भर में बादलों की आवाजाही से गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में 12-13 तक मौसम का मिलाजुला असर दिखेगा।
प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज,बूंदाबांदी के साथ वज्रपात की सम्भावना
RELATED ARTICLES