Sunday, April 13, 2025
spot_img
HomeACCIDENTआबारा कुत्तों ने मासूम बालक को नोचकर मार डाला

आबारा कुत्तों ने मासूम बालक को नोचकर मार डाला

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) घर में सो रहे मासूम को खूंखार आबारा कुत्ते उठा ले गए। परिजन और ग्रामीण उनके पीछे दौड़े लेकिन तब तक उसे नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नगला करबला निवासी राजू कुशवाह पेंटर का कार्य करता है। उसका 5 माह का मासूम बालक धीरज घर पर बने चबूतरे पर सो रहा था। कुछ दूर धीरज की मां शिखा भी थी। उसी दौरान आबारा कुछ कुत्ते आए और सो रहे मासूम धीरज को अपने खूनी जबड़े में जकड़ कर उठा ले गए, जानकारी होते ही धीरज की मां शिखा और ग्रामीण आदि कुत्तों के पीछे भागे लेकिन तब तक कुत्तों ने बालक धीरज को बुरी तरह नोच दिया था। आनन-फानन में घायल धीरज को उसकी मां शिखा व पिता राजू आदि शाम लगभग 7: 34 बजे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ईएमओ डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने मासूम धीरज को मृत घोषित कर दिया । परिजन कानूनी कार्यवाही ना करने की कहकर शव लेकर घर चले गए। अर्जुन की मां शिखा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के तीन बहन व चार भाईयों में सबसे छोटा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments