Monday, April 14, 2025
spot_img
HomeCRIMEफिलिंग स्टेशन के मालिक ने ठेकेदार के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का...

फिलिंग स्टेशन के मालिक ने ठेकेदार के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) डीजल का पैसा न देने पर ठेकेदार के खिलाफ एसपी के आदेश पर फिलिंग स्टेशन के मालिक ने मुकदमा पंजीकृत कराया| पुलिस जाँच में जुट गयी है|
थाना क्षेत्र के ग्राम निविया चौराहे पर एमआर फिलिंग स्टेशन है, जिसके संचालक कृष्ण वीर सिंह निवासी मोहल्ला अख्तर मसीह सिविल लाइन फतेहगढ़ ने एसपी से शिकायत की | जिसके बाद उन्होंने निवासी मोहल्ला सेक्टर 24 गली नंबर 12 सियाल्दा पश्चिम बंगाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया| मुकदमे में कहा कि कौशिक घोष नें धोखाधड़ी से इटावा-बरेली हाई-वे पर कार्य कर रहे डंपरों में 9,94,494 रुपए का डीजल भरवाया| 18 दिसंबर को रुपए मांगने पर नहीं दिये, जिस पर कृष्ण वीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था| एसपी नें सीओ सिटी से जाँच करायी,जांच में मामला सही पाया गया| जिसके बाद ठेकेदार कौशिक घोष के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments