फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) संदिग्ध हालत में नवजात बालक की हालत खराब होनें पर परिजन उसे इलाज लिए उसे सीएचसी लेकर पंहुचे, जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया |
थाना क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर सुधीर सिंह की पत्नी सुधा सिंह नें बताया कि 8 फरवरी को बच्चे को जन्म दिया| 5 अप्रैल को एएनएम द्वारा टीकाकरण के लिए इंजेक्शन लगाया गया| आरोप है कि टीका लगने के बाद नवराज बालक का पेट फूल गय| जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी| परिजन उसका इधर-उधर इलाज कराते रहे, हालत ठीक ना होनें पर परिजन उसे सीएचसी लेकर पंहुचे जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया | परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे की मौत टीका लगने से हुई है| जबकि चिकित्सक ने बच्चे की मौत निमोनिया होनें से होना बतायी है| थानाध्यक्ष मोनू शाक्य नें बताया कि मामले में कोई जानकारी उन्हें नही मिली है| तहरीर मिलने पर जाँच की जायेगी|
हालत बिगड़ने से नवजात की मौत
RELATED ARTICLES