Sunday, April 13, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयआम आदमी को लगा झटका 50 रुपये महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

आम आदमी को लगा झटका 50 रुपये महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

डेस्क: भारत सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में आज बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये बढ़ोतरी की गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी है। सरकार की अधिसूचना के तहत मंगलवार 8 अप्रैल से एलपीजी की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। इससे पहले सरकार ने पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।पीएमयूवाई लाभार्थियों को जो सिलेंडर अब तक 500 रुपये में मिल रहे थे, वो अब 550 रुपये में मिलेंगे। वहीं गैर लाभार्थियों को मिलने वाली सिलेंडर गैस की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments