Monday, April 14, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS'गरबा महोत्सव' के खिलाफ बजरंग दल आक्रोशित, सौंपा ज्ञापन

‘गरबा महोत्सव’ के खिलाफ बजरंग दल आक्रोशित, सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गरबा महोत्सव का विरोध लगातार बढ़ रहा है| लिहाजा सोमवार को बजरंग दल नें जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम की अनुमति ना देनें की मांग की है |
बजरंग दल के जिला सह-संयोजक सुदीप कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पंहुच ज्ञापन सौंपा| जिसमे बजरंग दल नें कहा कि गरबा महोत्सव के आयोजको द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम बताकर युवक-युवतियां के साथ भिन्न-भिन्न ड्रेसों में कार्यक्रम प्रस्तुत करा अश्लील नृत्य जैसे अनेक कार्यक्रम कराकर अनैतिकता फैलाते हैं| मनोरंजन विभाग को कोई टैक्स नही देते और लोगों से पैसा लेकर कार्यक्रम कराते हैं| दिनेश मिश्रा दिन्नु, सुदीप राजपूत, बजरंग दल विभाग संयोजक अभिषेक शाक्य, सुरजीत कुमार, आकाश राजपूत, शिवजी शर्मा,अनुज श्रीवास्तव आदि रहे|
गरबा आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन

गरबा महोत्सव को लेकर आवास विकास स्थित एक सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम को भी भव्य रूप से आयोजित करने और सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम स्थल पर गुजराती संस्कृति के आधार पर रंगबिरंगी लाइटों और चूनर आदि से पांडाल सजाया जाएगा। मां दुर्गा की मूर्ति का पूजन आदि करके कार्यक्रम की शुरुआत होगी। सनातन धर्म और संस्कृति का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा| आयोजक संजीव बाथम ने कार्यक्रम के लिए 13 अप्रैल की तिथि निर्धारित होनें की बात कही| अनुराग कन्नौजिया, ऋषभ राजपूत,गौरव कश्यप, ऋषभ राजपूत, निर्दोष शुक्ला, शुभ कन्नौजिया, विशाल राजपूत, राहुल वर्मा, शुभम त्रिवेदी, रवि गुप्ता, मनीष वर्मा, आतिश साध, काव्य साध, आयुष वर्मा, आकाश चौधरी, आशीष भदौरिया, मयंक दीक्षित, पवन कश्यप, वंश साध, रिया सिन्हा, मुस्कान वर्मा, विशाल कश्यप, पुष्पेंद्र बाथम आदि रहे| आयोजक संजीव बाथम नें बताया कि आयोजन की अभी अनुमति नही मिली है| कार्यवाही चल रही है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments