फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सीएम योगी आदित्यनाथ के कन्या भोज में शामिल हुए महंत ईश्वरदास महाराज की कार्यक्रम के दौरान ही जनपद के कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी हुई| उन्होंने सीएम योगी को शहर में आये रामरथ के विषय में भी अवगत कराया|
नगर के पांचाल घाट स्थित दुर्वाषा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वरदास महाराज रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गोरखपुर में आयोजित कन्या भोज में शामिल हुए| उन्होंने कन्या भोज में सीएम योगी के साथ सहयोग भी किया| सीएम योगी के कन्या भोज में महंत ईश्वरदास के शामिल होनें की शहर में चर्चा भी है| इसके साथ ही महंत ईश्वरदास श्रीराम विविध कला केंद्र के निर्देशक मटरलाल दुबे व उनके साथियों के सहयोग से सहारनपुर से बनाकर मंगाए गये रामरथ की चर्चा भी सीएम योगी से की | महंत ईश्वर दास ने इसके साथ ही सीएम से जनपद के कई प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की |
गोरखपुर में सीएम योगी के कन्याभोज में शामिल हुए महंत ईश्वरदास, अहम मुद्दों पर चर्चा
RELATED ARTICLES