Monday, April 14, 2025
spot_img
HomeCRIMEबड़ी खबर: घर में सो रही वृद्धा की ईंट से सिर कुचलकर...

बड़ी खबर: घर में सो रही वृद्धा की ईंट से सिर कुचलकर हत्या

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) घर में सो रही वृद्धा के सिर में ईट मारकर हत्या कर दी गयी| मामले में पुलिस नें मौके पर आकर जाँच पड़ताल की| जांच के बाद शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
पड़ोसी जनपद मैनपुरी के गोलाबाजार असौली निवासी 65 वर्षीय मंगला यादव पत्नी कृपाल यादव दशकों से अपने मायके मोहम्मदाबाद के ग्राम रोहिला में अकेले रह रहीं थी | मंगला के मायके में दो भाई रनवीर व मुखीराम की मौत पूर्व में ही हो चुकी है| मंगला के मृतक भाईयों की भी शादी नही हुई थी| लिहाजा मंगला अपने मायके में अकेली थीं| उनका पुत्र राजू यादव पठानकोट में नौकरी करता है| बीती रात वृद्ध मंगला अपने घर के आंगन में चारपाई पर सो रहीं थीं| उसी दौरान किसी ने मंगला के सिर को ईंट से कुचल कर उसकी हत्या कर दी| मामले में जानकारी सुबह ग्रामीणों को होनें पर मौके पर भीड़ लग गयी| ग्रामीणों नें किसी प्रकार दरवाजा खोलकर भीतर प्रवेश किया| मंगला चारपाई पर मृत पड़ी थीं| उनके पास में ही एक खून से रंगी ईंट भी पड़ी थी| सूचना मिलने पर एसपी आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक डा.संजय सिंह, सीओ राजेश कुमार द्विवेदी, कोतवाल विनोद शुक्ला मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| उपनिरीक्षक राजेश कुमार नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामले में कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments