Sunday, April 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEनवोदय विद्यालय से मन्दिर का घंटा व नकदी चोरी में आरोपी गिरफ्तार

नवोदय विद्यालय से मन्दिर का घंटा व नकदी चोरी में आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) नवोदय विद्यालय में बने मंदिर से घंटा व रेजगारी चोरी कर ली गयी | मामले की जानकारी होनें पर पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस नें मुकदमा पंजीकृत कर जाँच की |जिसके बाद पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |
कोतवाली मोहम्मदाबाद के जबाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश बाबू ने तहरीर दी| जिसमे बताया कि बीते 4 अप्रैल को किसी अज्ञात चोर ने दिन में लगभग 2:30 बजे नवोदय विद्यालय परिसर में स्थित मन्दिर से एक पीतल का घंटा, मुगरी व दानपात्र से लगभग दो हजार की रेजगारी व रूपये भी चोरी कर लिये गये | मुकदमा दर्ज कर उपनिरीक्षक राजेश कुमार को विवेचना दी गयी थी| पुलिस ने चोरी के आरोपी फकरे आलम उर्फ चाँद मियां पुत्र आसिफ अली निवासी मोहल्ला किदवई नगर मोहम्मदाबाद को चोरी के घंटे व 3990 रूपये की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments