Sunday, April 13, 2025
spot_img
HomeACCIDENTडम्पर से कुचलकर बालक की दर्दनाक मौत

डम्पर से कुचलकर बालक की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जानवर चराने गये बालक के सिर पर डम्पर का टायर चढ़ जानें से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| बालक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला भूसा मंडी निवासी डेयरी संचालक सरवन कुमार राजपूत उर्फ कल्लू ने बताया कि उनका 13 वर्षीय पुत्र कौशल व करन अपने जानवरों को चराने गमा देवी मन्दिर रेलवे लाइन के पश्चिम की तरफ लेकर गये थे| उसी दौरान वहीं रेलवे का कार्य जेसीबी व डम्पर से किया जा रहा था| कच्ची रोड के किनारे कौशल को डम्पर नें कुचल दिया| जिससे कौशल की मौके पर ही मौत हो गयी | रेलवे कार्य कर रहे जेसीबी व डंपर कौशल की मौत होनें पर फरार हो गये| कौशल की मौत की खबर पर मां प्रीति, भाई करन, रामजी, बहन चंचल शादी, पार्वती, उमा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| सूचना मिलने पर कोतवाल सत्यप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और परिजनों को कार्यवाही का भरोसा दिया| मृतक कौशल के पिता सरवन राजपूत नें पुलिस को तहरीर दी| कोतवाल सत्यप्रकाश नें बताया कि जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments