फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नवरात्र के अंतिम दिन रामनवमी पर रविवार को मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने व्रत खोले तथा कन्याओं को भोज कराया। कई स्थानों पर भंडारों का भी आयोजन किया गया।
रामनवमी पर घर-घर देवी के रूप में कन्याओं को पूजा गया। लोगों ने कन्याओं को उपहार वितरित किए। देवी मंदिरों में दिन भर पूजा अर्चना होती रही। नवरात्र संपन्न होने पर लोगों ने घरों में प्रसाद के रूप में हलवा पूरी बनाया। लोगों को कन्याएं तलाशने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके लिए लोग इधर-उधर दौड़ते नजर आए। शाम के समय मंदिरों में देवी मां की विशेष आरती हुई। मंदिरों में श्रद्धालुओं की आस्था देखने को मिली, जहां घंटों कतार में लगकर भक्तों ने मां के दर्शन किए।
श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से मां सिद्धादात्रि की पूजा के बाद कन्यापूजन व भोज कराकर व्रत खोला। मंदिरों में श्रद्धालुओं के साथ ही कन्याओं का भी जमावड़ा लगा रहा। अन्य दिनों की अपेक्षा रामनवमी के दिन भक्तों की खासी भीड़ रही। सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालु स्थानीय मंदिरों में मां के दर्शन के लिए पहुंचे। बढ़पुर स्थित शीतला माता मन्दिर के कपाट भक्तों के लिए सुबह ही खोल दिए गए थे। इसी तरह ग्रामीण इलाके के मंदिरों में भी भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। रामनवमी के अवसर पर कन्या भोज कराने वालों में महिला श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा रही। कुछ महिलाओं ने अपने घरों में जबकि ज्यादातर महिला श्रद्धालुओं ने मंदिरों में कन्या भोज का आयोजन किया। श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोजन कराने के बाद स्वेच्छा से कन्याओं को पैसे, कपड़े व श्रृंगार की सामग्री वितरित की।
शहर में जगह-जगह भंडारे
रामनवमी पर आयोजित जगह-जगह भंडारे में प्रसाद लेनें के लिए भारी भीड़ देखी गयी| कही कचौड़ी सब्जी, तो कहीं कड़ी-चावल, छोले-चावल का प्रसाद भंडारे में वितरित किया गया| लाल दरवाजे पर मेडिकल संचालक पिंकू राजपूत ने अपने साथियों रिंकू राठौर, मोनू बाथम, सुरेन्द्र बाथम व सुनील के सहयोग से भव्य भंडारा आयोजित किया| जिसमे कचौड़ी और सब्जी का वितरण कराया| गुरुगांव देवी मन्दिर में जय भोला बाबा कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी के द्वारा चावल व कड़ी का भंडारा आयोजित किया गया|
राम नवमी पर हवन-पूजन व कन्याभोज के साथ भंडारे का आयोजन
RELATED ARTICLES