Thursday, April 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरामरथ पर कल निकलेगी रघुनंदन की शोभायात्रा

रामरथ पर कल निकलेगी रघुनंदन की शोभायात्रा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा रामरथ पर सबार होकर निकलेगी| जिसकी सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयीं हैं|
श्रीराम विविध कला केंद्र के द्वारा निकाली जा रही श्री राम की भव्य शोभायात्रा में पहली बार आ रहे रामरथ को देखनें को लेकर लोगों में उत्साह है| भगवान रामरथ पर विराजमान होकर निकलेंगे, उनके आगे माँ दुर्गा की शोभायात्रा निकलेगी| भगवान का रामरथ इस समय चर्चा बटोर रहा है| विविध कला केंद्र के निर्देशक मटर लाल दुबे नें बताया कि रविवार शाम 6 बजे शोभायात्रा सरस्वती भवन से प्रारम्भ होगी और चौक, घुमना, सुतहट्टी होते हुए नाला मछरटटा होती हुए फिर सरस्वती भवन पंहुचेगी| जहाँ सीता-राम रसोई द्वारा प्रसाद वितरण होगा|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments