फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गरबा डांडिया नाईट के कार्यक्रम को लेकर आयोजकों नें अपना पक्ष रखा| जिसमे कहा कि वह वसूली ना करके प्रतिभागियों से कुछ सुविधा शुल्क ले रहें हैं|
शहर में आवास विकास स्थित एक प्रतिष्ठान पर आयोजित की गयी पत्रकार वार्ता में आयोजकों नें बताया कि समिति पिछले पांच वषों से गरबा डांडिया नाईट का कार्यक्रम करती आ रही है। इस कार्यक्रम में आने वाले खर्चा की व्यवस्था करने के लिए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों से कुछ सुविधा शुल्क लिया जाता है जिससे गेस्ट हाउस, बैनर, पोस्टर, अतिथि स्वागत-सम्मान, उपहार, पुरुस्कार एवं अन्य व्यवस्थाओं में आने वाले खचों को समायोजित किया जाता है। प्राचार्य डीएन कालेज ने विद्यालय में कार्यक्रम करने से मना कर दिया। कार्यक्रम निरस्त होने से समिति की सामाजिक छवि भी धूमिल हुयी है और आने वाले प्रतिभागियों में भी डर का माहौल बन गया है। कार्यक्रम को उत्सव गेस्ट हाउस में 13 अप्रैल को करने के लिए अनुमति का प्रयास किया जा रहा है| संजीव बाथम, अनुराग कनौजिया, आशीष भदौरिया, ऋषभ राजपूत, आयुष वर्मा, गौरव कश्यप, राहुल वर्मा व निर्दोष शुक्ला आदि रहे|
प्रतिभागियों से लिया जा रहा केबल सुबिधा शुल्क
RELATED ARTICLES