फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हत्यारोपी चौकीदार को थाना पुलिस नें हिरासत में लेकर पांच दिन पूंछतांछ के बाद छोड़ दिया| जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष नें पुलिस अधीक्षक से की है|
थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम उखरा निवासी कौशलेन्द्र सिंह नें दर्ज करायी एफआईआर में कहा था कि बीते 29 मार्च को दोपहर 2 बजे भाई 22 वर्षीय आकाश को मेरे गाँव के ही गुरपाल कठेरिया, चौकीदार महावीर कठेरिया पुत्र बांकेलाल निवासी उखरा अपने साथ बुला ले गये थे| 30 मार्च को सुबह 6:31 बजे आकाश का शव नीम के पेड़ पर फांसी पर झूलता मिला था| शिकायत कर्ता कौशलेन्द्र सिंह नें पुलिस अधीक्षक से शनिवार को शिकायत की| जिसमे आरोप लगाया कि मामले में पुलिस नें हत्यारोपी चौकीदार को हिरासत में ले लिया था| लगभग 5 दिन पुलिस हत्यारोपी से पूंछतांछ करती रही| पुलिस नें 5 दिन बाद हत्यारोपी चौकीदार को छोड़ दिया| नवाबगंज थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी नें बताया की मामले में विवेचना चल रही है| सही तथ्य सामने आनें पर ही कार्यवाही की जायेगी|
हत्यारोपी चौकीदार को पांच दिन बाद छोड़ने की एसपी से शिकायत
RELATED ARTICLES