फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बाइक सबारों को तेज रफ्तार ट्रक नें कुचल दिया| जिससे दो की मौत हो गयी, जबकि एक बाइक सबार का उपचार किया गया|
थाना मऊदरवाजा के ग्राम आरमपुर निवासी किरन देवी ने प्राथमिक दर्ज करायी है| जिसमे बताया कि उनके पति सुकेश पुत्र रामनिवास रेलवे माल गोदाम में पल्लेदार थे| बीते 4 अप्रैल की रात 9:30 बजे वह निराले पुत्र मैकूलाल निवासी वाईपास रोड कुइयांबूट व महेंद्र पुत्र महेश चन्द्र निवासी अजमदपुर के साथ घर वापस आ रहे थे| वाईपास पर महावीर कोल्ड के सामने से गुजरे तो अज्ञात ट्रक चालक नें तीनों बाइक सबारों को कुचल दिया| जिससे सुकेश व निराले की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि महेंन्द्र घायल हो गया उसे आवास विकास के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया| चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया |
ट्रक की टक्कर से बाइक सबार दो पल्लेदारों की मौत , एफआईआर दर्ज
RELATED ARTICLES