फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नवरात्र की अष्टमी तिथि पर देवी मंदिरों में हवन पूजन और भंडारे का कार्यक्रम हुआ। अष्टमी तिथि के चलते मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा।
चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि पर 5 अप्रैल को शहर के देवी मंदिरों में हवन पूजन के कार्यक्रम हुए। अलग-अलग मंदिरों में श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर हवन पूजन किया। पूजन के बाद मंदिर परिसर में कई जगह भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण किया।
जोत जवारा का होगा विसर्जन
चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में नौ दिनों तक स्थापित किए गए जोत जवारा का जवारा का शुभ मुहूर्त में विसर्जन होगा।
चैत्र नवरात्र: अष्टमी पर देवी मंदिरों में हवन पूजन
RELATED ARTICLES