Friday, April 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपैसे ना देनें पर राजमिस्त्री को उतारा था मौत के घाट, दो...

पैसे ना देनें पर राजमिस्त्री को उतारा था मौत के घाट, दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) मजदूरों के हिसाब के पैसे ना देनें के मामले में हुए विवाद क दौरान राजमिस्त्री को फांबडे से हमला करके मौत घाट उतार दिया गया| मामले में आलाकत्ल सहित दो हत्यारोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार किया गय|
जनपद बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारपुर चौधरी निवासी 30 वर्षीय साजिद खान पुत्र शराफत राजमिस्त्री का काम करता थ| जिनको रेलवे ठेकेदार शमशाबाद रेलवे स्टेशन पर काम करने के लिए लाये थे| राजमिस्त्री साजिद शमशाबाद रेलवे स्टेशन पर ही बने रेलवे कालोनी के सरकारी आवास में रह रहा था| उसकी बीते 2 अप्रैल को फाबडे से काटकर साजिद की हत्या कर दी गयी| पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की| शनिवार को थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी व उनकी टीम ने हत्यारोपी भूरा उर्फ प्रवेश पुत्र उदयवीर निवासी घुमईया रसूलपुर नवाबगंज व मंझना नवाबगंज निवासी आकाश पुत्र संतोष कुमार को आलाकत्ल (फाबड़ा) सहित गिरफ्तार कर लिय| भूरा उर्फ प्रवेश साजिद से हिसाब के पैसे मांगे गये, ना देनें पर पास में रखे फांबडे से हमला करके मौत के घाट साजिद को उतार दिया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments