Friday, April 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआग से बचाव व सुरक्षा को लेकर एडीएम ने बताये 18 टिप्स

आग से बचाव व सुरक्षा को लेकर एडीएम ने बताये 18 टिप्स

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)अपर जिलाधिकारी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सुभाष चंद्र प्रजापति ने पत्र जारी कर लोगों को ग्रीष्मऋतु में आगजनी के 18 बिंदु बताये हैं| जिनके माध्यम से आगजनी से बचा जा सकता है|
एडीएम नें बताया कि ग्रीष्मऋतु प्रारम्भ हो गयी है। इस ऋतु में ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में अग्निकाण्ड की अधिकांश घटनायें होती रहती हैं। घटनाओं को कम करने के दृष्टिगत 18 बचाव के बिन्दुओं को अपनानें की उन्होंने सलाह दी है-
1-फसल कटान के बाद अवशेष को खेतों में जलाये नहीं।
2-तेज हवाओं के समय चूल्हे/भ‌ट्ठी पर भोजन न पकायें।
3-जलती हुई माचिस की तीली या अधजली बीड़ी और सिगरेट को इधर-उधर न फेंके।
4-खाना बनाते समय ढीले-ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े न पहनें।
5-बच्चों की पहुंच से माचिस, स्टोव, पटाखें, एसिड आदि दूर रखें।
6-आग पकड़ने वाली खाद्य सामग्री और पैकेट बंद सामान को सिलेंडर और चुल्हे से दूर रखें।
7-बिजली के उपकरणों जैसे पंखा, ए०सी०, कूलर, फ्रीज, हीटर, इंडक्शन को चेक करते रहें तथा बीच-बीच में उनकों बंद कर दें व अपने घरों में बिजली उपकरणों से सुरक्षा हेतु एम०सी०बी० लगवायें। सार्वजनिक स्थानों, ट्रेनों और बसों में ज्वलनशील पदार्थ न ले जाएं।
8-कार्यालय परिसर में यदि आग की घटना हो जाये तो निकटम उपलब्ध निकास मार्गों / सीढ़ियों का उपयोग करें तथा बाहर जाते समय यह सुनिश्चित कर लें कि कोई व्यक्ति छूट न जाये।
9-वाहनों में ज्वलनशील पदार्थ ना रखे|
10-यदि कपड़ों में आग लग जाये तो स्टॉप, ड्राप एण्ड रोल करें।
11-किसी भी इमारत से बाहर निकलने के दो रास्ते जानिए ।
12-कभी भी आग के सामने खड़े न हों, हमेश धुएँ के नीचे रहने की कोशिश करें।
13-अपना मुँह गीले कपड़े से ढक्कर रखने की कोशिश करें।
14-किसी भी कारण से जलती हुई इमारत में दोबारा न जायें।
15-सीढ़ियों और गलियारों को अव्यवस्थित न करें क्योंकि यह आपके-क्षेत्र भागने के रास्ते हैं।
16-क्षेत्र में आग की घटना होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित करें।
17-पैट्रोलियम पदार्थों (पेट्रोल/डीजल/कैरोसीन) से लगी आग को बुझाने के लिए हमेशा बालू, फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करें।
18-स्वास्थय विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, अग्निशमन विभाग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अधिकारियों के दूरभाष नम्बरों या टोल फ्री नम्बर-102/108, 112, 1077, 101 को जानें तथा किसी भी प्रकार की घटनाओं पर सहायता हेतु सम्पर्क करें।
महत्वपूर्ण दूरभाष नंवर
जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर- 9454416457
फायर स्टेशन फतेहगढ़- 9454418424, 9454418423
फायर स्टेशन दौलतपुर चकई- 9456660267, 9918264680
फायर सीजन ड्यूटी कायमगंज- 8604771354, 9411652437

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments