फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हार्डवेयर व पेंट की दुकान में भीषण आग लग गयी| जिससे हड़कंप मच गया| दुकान के पीछे मकान में रह रहे दुकानदार व उनके स्वजनों नें पड़ोसी की छत पर कूदकर जान बचाय| आग से लगभग डेढ़ करोड़ का माल राख हो गया|
कोतवाली फतेहगढ़ के बेबर रोड ओवर ब्रिज के नीचे आनन्द कुमार शर्मा की हार्डवेयर व पेंट की दुकान है| दुकान में ही पीछे मकान में आनन्द शर्मा परिवार के साथ रहते हैं| बीती रात लगभग 12:30 बजे अचानक शार्टसर्किट से दुकान व घर के निकास में आग लग गयी| जानकारी होनें पर घर में सो रहे आनन्द शर्मा और उनके परिजनों में चीख-पुकार मच गयी|घर के मुख्य दरवाजे पर आग होनें से वह बाहर भी नही निकल पा रहे थे| जिसके बाद आनन्द शर्मा नें पड़ोसी की छत पर कूदकर खुद की व परिजन की जान बचायी| आग की जानकारी मिलने पर दमकल की कुल 5 गाड़ी मौके पर पंहुची और लगभग 5 घंटे बाद सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया| दुकानदार आनन्द शर्मा का कहना है कि आग दुकान के ऊपर से निकले बिजली तार से आग लगने का आरोप लगाया| आनन्द शर्मा नें बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ का पेंट व हार्डवेयर का सामान जलकर राख हुआ है|
हार्डवेयर व पेंट दुकान में लगी भीषण आग, डेढ़ करोड़ का माल राख
RELATED ARTICLES