फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में ऑफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया|
संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 44,पुलिस की 14,विकास विभाग की 06, विद्युत विभाग की 07, चकबंदी की 03 व अन्य विभागों की 12 शिकायते कुल 86 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया।
ठगी के पीड़ितों ने तहसील दिवस का खडखडाहट दरवाजा
तहसील दिवस में शिकायत करनें पंहुचे प्रिंश कटियार निवासी सेंट्रल जेल ने बीसी संचालक पिंटू शर्मा द्वारा उनके साथ ही अन्य लोगों के बीसी के नाम पर करोड़ो रूपये लेकर फरार हो जानें की शिकायत की| पीड़ित प्रिंश नें बताया कि वह पूर्व में कोतवाली फ़तेहगढ़, पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर चुके है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई|
जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश अधिकारियो को दिये। मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद कुमार मिश्रा आदि अधिकारी रहे|
तहसील दिवस में 86 शिकायतों में 4 का सम्पूर्ण समाधान
RELATED ARTICLES