डेस्क:आईपीएल में शनिवार को चेन्नई के मैदान पर है जब मेजबान चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होगी तो सभी की निगाहें कुलदीप यादव और नूर अहमद पर होंगी। ये दोनों चाइनामैन गेंदबाज इस मुकाबले में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।यह मुकाबला चेन्नई की तेज गर्मी में दोपहर बाद खेला जाएगा और जिस तरह से चेपॉक की पिच स्पिनर के लिए मददगार रही है,ऐसे में दोनों टीमों की जीत की संभावना लगभग बराबर है|देखना यह है कि चेन्नई अबने घर में दिल्ली को टक्कर देने में सफल रहती है या फिर दिल्ली के जबाज खिलाड़ी चेन्नई के दिल में अपना घर बनाने में कामयाब होते है|