फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)’गरबा महोत्सव’ करानें के लिए प्रतिभागियों से टिकट के नाम पर पैसे वसूली करनें के बाद प्रवेश देनें का मामला चर्चा में आनें के बाद जिला प्रशासन नें फिलहाल अनुमति देनें से इंकार कर दिया है| लिहाजा अब जिलाधिकारी से अनुमति की गुहार आयोजकों नें लगायी है|
आगामी 8 अप्रैल को गरबा महोत्सव का कार्यक्रम फतेहगढ़ के डीएन कालेज में आयोजित होना था| लेकिन जब महाविद्यालय प्रशासन को यह पता चला की आयोंजन नि:शुल्क ना होकर एक हजार रूपये तक टिकट की बिक्री की जा रही है| मामले में बीजेपी नेता अंकित गुप्ता नें शिकायत की| जिसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मनोज गर्ग नें महाविद्यालय में कार्यक्रम करानें की अनुमति निरस्त कर दी| मामले की जानकारी लिखित रूप में नगर मजिस्ट्रेट को भेज दी| जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट नें कार्यक्रम की अनुमति को निरस्त कर दिया और आगामी कार्यक्रम की अनुमति से इंकार कर दिया| मामले में आयोजकों नें जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अनुमति दिलाये जानें की मांग की गयी है| गरबा महोत्सव के आयोजक संजीब बाथम ने बताया कि एंट्री का शुल्क रखा गया है| जिससे कार्यक्रम की व्यवस्था बनायी जा सके| कार्यक्रम के लिए किसी प्रकार की कोई वसूली नही की जा रही है| कार्यक्रम के लिए आगामी 13 अप्रैल की तिथि को लेकर अनुमति का प्रयास किया जा रहा है|
वसूली का आरोप लगने से ‘गरबा महोत्सव’ की अनुमति फिलहाल लटकी
RELATED ARTICLES