Friday, April 11, 2025
spot_img
HomePoliticsलोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन बिल पारित,पीएम ने...

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन बिल पारित,पीएम ने सभी का जताया आभार

नई दिल्ली:वक्फ संशोधन बिल पर मुहर लग गई है। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन बिल 2025 पारित हो गया। अब इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया व्यक्त कर सभी का आभार जताया है उन्होंने इसे एतिहासिक क्षण बताया है|संसदीय और समिति चर्चाओं में भाग लेने वाले सभी सांसदों का आभार, जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए और इन कानूनों को मजबूत बनाने में योगदान दिया। संसदीय समिति को अपने बहुमूल्य सुझाव भेजने वाले अनगिनत लोगों का भी विशेष आभार। एक बार फिर, व्यापक बहस और संवाद के महत्व की पुष्टि हुई है।
पीएम ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक का संसद के दोनों सदनों से पारित होना सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए हमारे सामूहिक प्रयासों में एक महत्वपूर्ण क्षण है। इससे खास तौर पर उन लोगों को मदद मिलेगी, जो लंबे समय से हाशिये पर रहे हैं और उन्हें आवाज और अवसर दोनों से वंचित रखा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments