Monday, April 7, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSझोपड़ी में लगी आग हजारों का सामान स्वाहा

झोपड़ी में लगी आग हजारों का सामान स्वाहा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी| जिससे हड़कंप मच गया| ग्रामीणों नें समर चलाकर आग पर काबू पाया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धीरपुर के मजरा पंचम निवासी मेघनाथ की झोपड़ी के ऊपर बिजली लाइ से शार्ट सर्किट होनें से आग लग गयी| सामने खेतों में कार्य कर रहे लोगों ने जब झोपड़ी से धुआं निकलता देखा तो दौड़कर धूल से आग बुझाने का प्रयास किया व बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देखकर लाइट को कटवा दिया| इसके बाद समर चलाकर ग्रामीणों ने बमुशिकल आग पर काबू पाया| मेघनाथ सिंह ने बताया की झोपड़ी में उनकी एक चारपाई, गद्दा, दो बोरी गेहूं, भूसा तथा इंजन के पटा आदि सामान जल गया| मेघनाथ सिंह ने बताया की घटना की जानकारी क्षेत्र लेखपाल अंकित को दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments