Monday, April 7, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघर में घुसकर महिला को तमंचा लगाकर पीटने में दम्पति सहित चार...

घर में घुसकर महिला को तमंचा लगाकर पीटने में दम्पति सहित चार फंसे

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) महिला को घर में घुसकर तमंचा दिखाकर पीटने के मामले में पुलिस नें दम्पति व उनके पुत्र-पुत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम करथिया निवासी नेहा पुत्री स्वर्गीय गोविंद सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया| जिमसे पीड़िता नेहा नें कहा कि बीते 31 मार्च को वह रात लगभग 8 -9 बजे घर पर थी| उसी दौरान गाँव के ही विवेक पुत्र जदुनाथ, विवेक की पत्नी विनीता,पुत्री तुलसी व पुत्र आयुष घर में जबरन गेट खोलकर घुस गये| आयुष के पास तमंचा था उसने तमंचा निकाल लिया और अभद्र आरोप लगाते हुए सभी नें बाल पकड़कर जमकर मारपीट की | अन्य लोगों के आनें पर आरोपी मौके से जान से मारनें की धमकी देकर फरार हो गये| मुकदमा की विवेचना उपनिरीक्षक अरविन्द अवस्थी को दी गयी है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments