Monday, April 7, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की सम्भावना,बारिश से गेहूं व आम...

प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की सम्भावना,बारिश से गेहूं व आम की फसल को खतरा

लखनऊ:प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है|जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की सम्भावना जताई गई है|बारिश से प्रदेश का तापमान में राहत की सम्भावना भी है|मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और वज्रपात की सम्भावना भी है|तीन अप्रैल को बांदा,चित्रकूट,कौशांबी, प्रयागराज,फतेहपुर,सोनभद्र,मीरजापुर,चंदौली,वाराणसी,संत रविदासनगर,गाजीपुर,बलिया,कानपुर देहात,मथुरा, हाथरस,एटा,आगरा,फिरोजाबाद,मैनपुरी,इटावा,औरैया,जालौन,हमीरपुर,महोबा झांसी और ललितपुर समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी,जिससे सुबह-शाम वाली ठंडक का एहसास होगा।
बारिश हुई तो गेहूं की कटाई पर असर पड़ना तय:
अप्रैल के दिनों में ही किसान गेहूं की कटाई करने में अत्यधिक व्यस्त होते हैं।बारिश और तेज हवाओं से खड़ी फसल गिरने और भींगने का खतरा बढ़ सकता है। इस समय आम के बौर आने का मौसम है। आंधी-बारिश से आम के फूल झड़ सकते हैं।कृषि विज्ञानियों ने कहा कि फसल की कटाई जल्द से जल्द पूरी कर लें और अनाज को सुरक्षित स्थानों पर रखें। कटाई के बाद फसल को खुले में न रखें, बारिश से बचाने के लिए तिरपाल आदि का उपयोग करें। 


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments