फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आउटसोर्स बिजली कर्मियों द्वारा अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर मो बाइल एप उपस्थिति के लिए विभागीय मोबाइल व सिमकार्ड दिये जानें की मांग की है|
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष रामकिशन व महामंत्री विष्णु सिंह के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया| जिसमे कहा कि जनपद फर्रुखाबाद में 41 विद्युत उपकेन्द्रों पर कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों द्वारा रिपोर्ट कराया जा रहा है कि लगभग 60 प्रतिशत कीपैड में बाइल है, जिसमे फेशियल उपस्थिति दर्ज करानें में विभिन्य प्रकार की समस्या पैदा होगी| बिजली विभाग व कम्पनी के द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों को मोबाइल व सीयूजी नंबर नही दिया गया है| कर्मचारियों को 9 हजार से 11 हजार मानदेय मिलता है| इसके साथ ही ज्यादातर कर्मियों के पास मल्टी मीडिया फोन नही है| जिससे इन कर्मियों को चेहरे से उपस्थिति दर्ज कराना सम्भव नही है| लिहाजा विभाग से सीयूजी सिम व मल्टी मीडिया मोबाइल दिलानें की मांग की है| इस दौरान आर्यन सिंह, रवि राजपूत,अनिल कुमार, लाल मियां आदि रहे|
आउटसोर्स बिजली कर्मियों को विभाग दे मोबाइल व सिम
RELATED ARTICLES